मंडी:सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कीरतपुर मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के लिए मंडी जिले में पंडोह से औट तक बनाई जा रही दस में पांच टनलें 31 मार्च से पहले यातायात के लिए बहाल होने जा रही है. इन टनलों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अब यहां से यातायात को बहाल करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. बता दें कि पंडोह बायपास टकोली प्रोजेक्ट में फोरलेन को टनलों के माध्यम से भेजा जा रहा है. इसके लिए यहां दस टनलों का निर्माण कार्य चला हुआ है. शाहपुरजी पलौनजी के माध्यम से एफकॉन्स कंपनी इस कार्य को अंजाम दे रही है. (Kiratpur Manali Fourlane 5 tunnels completed)
26,250 करोड़ के इस प्रोजेक्ट का 90 प्रतिशत कार्य हो चुका है. जिसमें से 65 प्रतिशत हिस्सा ऐसा है जिसे फंगशनल कर दिया गया है. हणोगी से झलोगी तक बरसात के मौसम में पहाड़ी से सबसे ज्यादा पत्थर गिरने का खतरा बना रहता है. जिसे देखते हुए अब एनएचएआई यहां बन चुकी पांच टनलों को यातायात के लिए सुचारू करने की दिशा में काम कर रहा है. शाहपुरजी पलौनजी कंपनी के टीम लीडर आदर्श पन्होत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच टनलों से जल्द ही यातायात को सुचारू कर दिया जाएगा. इस दिशा में प्रयास और कार्य जारी है.