हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खलियार में जोरों पर चल रहा है मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल का निर्माण कार्य: DC

मंडी जिले के राधा स्वामी सत्संग ब्यास आश्रम खलियार में 200 बिस्तरों का मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल 15 मई तक बन कर तैयार हो जाएगा. इस अस्पताल में हर बेड पर सेंट्रल ऑक्सीजन सुविधा के जरिए ऑक्सीजन स्पलाई दी जाएगी, जिससे मरीजों को तत्परता से इलाज सुविधा का भरपूर लाभ मिल सकेगा.

photo
फोटो

By

Published : May 7, 2021, 8:15 PM IST

Updated : May 7, 2021, 8:27 PM IST

मंडी:मंडी जिला के राधा स्वामी सत्संग ब्यास आश्रम खलियार में 200 बिस्तरों का मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल 15 मई तक बन कर तैयार हो जाएगा. इसके निर्माण का कार्य इन दिनों जोरो पर चल रहा है.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि मंडी जिला में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्देश के अनुसार राधा स्वामी सत्संग ब्यास आश्रम खलियार में मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल के निर्माण का फैसला लिया गया है.

स्वास्थ्य सुविधाओं पर दिया जा रहा विशेष ध्यान

इस अस्पताल में सेंट्रल पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था रहेगी. मंडी जिला प्रशासन कोविड की चुनौती का पूरी मजबूती से मुकाबला करने के लिए लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से विस्तार कर रही है. उन्होंने कहा कि जिला में तमाम संसाधनों और व्यवस्थाओं की मजबूती के साथ साथ नई स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास किया जा रहा है.

वीडियो.

मरीजों को मिलेगा भरपूर लाभ

बता दें कि 200 बिस्तरों के इस अस्पताल में हर बेड पर सेंट्रल ऑक्सीजन सुविधा के जरिए ऑक्सीजन स्पलाई दी जाएगी, जिससे मरीजों को तत्परता से इलाज सुविधा का भरपूर लाभ मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें- यह भी पढ़ें :-कोरोना कर्फ्यू का निरीक्षण करने बाजार पहुंची डीसी हमीरपुर, ईटीवी भारत से की एक्सक्लूसिव बातचीत

Last Updated : May 7, 2021, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details