करसोग:हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में रंगोत्सव होली को इस बार खास अंदाज में मनाया जाएगा. यहां सोमवार को स्थानीय विधायक दीपराज बरल ग्राउंड में लोगों के संग होली खेलेंगे. यही नहीं होली पर्व को यादगार बनाने के लिए दोपहर 12 से 3 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया हैं. जिसमें सुकेती नाटी किंग पाल सिंह मंच पर से धमाल मचाएंगे. ऐसे में लोग पहाड़ी धुनों पर गुलाल उड़ाते थिरकते हुए नजर आएंगे.
करसोग के इतिहास में पहली होली पर्व पर इस तरह का खास आयोजन होने जा रहा है. जिसका जिम्मा खुद स्थानीय विधायक दीपराज ने संभाला हैं. उन्होंने करसोग वासियों से कार्यक्रम में पहुंच कर शोभा बढ़ाने का आग्रह किया है. ताकि सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ मिलकर होली पर्व को हर्षोल्लास से मना सके.
शिवरात्रि की तरह मनाई जाएगी होली- करसोग में मंडी की शिवरात्रि की तरह ही हर्षोल्लास के साथ होली पर्व मनाया जाता है. बस स्टैंड से लोग कई टोलियों में ढोल नगाड़ों की थाप पर गुलाल उड़ाते हुए ममलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचते हैं. यहां पर विधि पूर्वक पूजा अर्चना के साथ भगवान भोले नाथ को प्रसाद चढ़ाकर आपसी भाईचारे को बनाए रखने की कामना की जाती हैं. इस दिन लोगों के घरों में बबरू और भल्ले सहित कई तरह के पकवान भी बनाए जाते हैं, लेकिन अबकी बार होली पर्व को खास अंदाज से मनाने के लिए विधायक दीपराज ने लोगों के साथ होली खेलने और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखे जाने की पहल की है.