हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वेलरी की दुकान में शॉर्ट सर्किट, लगी आग - बिजली बोर्ड प्रबंधन

भोजपुर बाजार में बारिश के चलते बिजली बोर्ड के खंबे में शॉर्ट सर्किट हुआ है. इस शॉर्ट सर्किट के कारण साथ में लगती सुनार की दुकान को काफी नुकसान पहुंचा है. इस घटना में दुकानदार का करीब 15 हजार रूपये का नुकसान हुआ है.

jewelry shop caught fire
ज्वेलरी की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

By

Published : Aug 21, 2020, 3:03 PM IST

सुंदरनगर:जिला मंडी में सुंदरनगर के भोजपुर बाजार में बारिश के चलते बिजली बोर्ड के खंबे में शॉर्ट सर्किट हुआ है. इस शॉर्ट सर्किट के कारण साथ में लगती सुनार की दुकान को काफी नुकसान पहुंचा है. इस घटना में दुकानदार का करीब 15 हजार रूपये का नुकसान हुआ है. वहीं, शहर के बीचों-बीच इस तरह की घटना घटित होने से कारोबारी भी सहम गए हैं.

कारोबारियों ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर बिजली बोर्ड प्रबंधन को कोसा है. कारोबरियों का कहना है कि यह सारा बिजली बोर्ड के प्रबंधन का दोष है, जिसका खामियाजा आम जनता को चुकाना पड़ रहा है.

वीडियो

व्यापारियों का कहना है कि समय रहते बिजली बोर्ड के इस मामले में ध्यान न देने पर यहां कोई बड़ी घटना हो सकती है. इसे लेकर कारोबारियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मसले पर जल्द से जल्द ध्यान दिया जाए और यहां हुए शॉर्ट सर्किट का पता लगाया जाए, ताकि इस तरह की घटना से सहमे हुए कारोबारी सहजता के साथ अपना काम धंधा कर सके.

ये भी पढ़ें:भारी बारिश के चलते धंसा मकान का आंगन, प्रभावित परिवार ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details