करसोग: उपमंडल में दूरदराज के दो गांव के लोगों को अब जल्द ही बस सुविधा मिल सकती है. इसके लिए रोड इंस्पेक्शन ज्वाइंट कमेटी बुधवार को अलसिंडी से जस्सल और रौडीधार से तलेहन सड़क का निरीक्षण करेगी. एसडीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी सड़क पर एचआरटीसी बस का ट्रायल करेगी.
जिसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी. यहां से स्वीकृति मिलते ही दोनों ही सड़कों पर परिवहन निगम बस सेवा शुरू करेगा. ऐसे में इन दोनों की क्षेत्रो की जनता को बड़ी सुविधा मिलेगी. सबसे पहले सुबह अलसिंडी से वाया धुन्धन होकर जस्सल के लिए बस का ट्रायल किया जाएगा.
हालांकि, पिछली सरकार में अलसिंडी से धुन्धन के लिए बस ट्रायल किया हो चुका है, लेकिन इसके बाद अभी तक बस सेवा शुरू नहीं हुई है. ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि इस बार पहले वाली लापरवाही नहीं दोहराई जाएगी. इसके अतिरिक्त रौडीधार से दूरदराज के गांव तलेहन के लिए बस ट्रायल होगा.
अभी तक रौडीधार तक ही मिल रही बस सुविधा