करसोग:उपमंडल करसोग के दूरदराज के गांव बिंदला सहित आसपास के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. यहां आजादी के सात दशक बाद पहली बार लोगों को बस सुविधा मिलेगी. इसके लिए जॉइंट इंस्पेक्शन कमेटी वीरवार को शाकरा के साथ लगते मुंगना से बिंदला के लिए बस ट्रायल लेगी. यह ट्रायल 12 बजे होगा.
अगर ये ट्रायल सफल रहता है तो जल्द ही मुंगना से आगे एचआरटीसी की बस सेवा को एक्सटेंड किया जाएगा. यह ट्रायल एसडीएम की अध्यक्षता में बनी कमेटी की देखरेख में लिया जाएगा. एसडीएम करसोग सुरेन्द्र ठाकुर ट्रायल के दौरान उपस्थित रहेंगे. इसके बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट तैयार के सरकार को भेजेगी. यहां से स्वीकृति मिलते ही बस सेवा को मुंगना से आगे बिंदला तक एक्सटेंड किया जाएगा. बस सेवा के आगे बढ़ाए जाने से क्षेत्र की हजारों की आबादी को बड़ा फायदा होगा.
बिंदला तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा
लोक निर्माण विभाग ने बिंदला तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है. अब लोगों को बस सेवा शुरू होने का इंतजार है. यहां की कठिन भौगोलिक स्थिति को देखते हुए स्थानीय जनता लंबे समय से बस सेवा आरम्भ किए जाने की मांग कर रही थी. इस मामले को विभिन्न मंचों के माध्यम से लोग सरकार के समक्ष उठा चुके हैं. ऐसे में अब लोगों का बस सेवा शुरू करने का इंतजार जल्द की समाप्त होगा.