करसोग: शिमला-करसोग सड़क पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. रविवार को तरोर के समीप चलती बस के अचानक पिछले दोनों टायर खुल गए और बस का पिछला हिस्सा धड़ाम करके नीचे बैठ गया.
शिमला-करसोग सड़क पर HRTC की चलती बस के खुल गए टायर इस दौरान बस में कई सवारियां थी. अचानक बस का पिछला हिस्सा सड़क पर बैठने से आई आवाज से लोग डर कर सीट पर खड़े हो गए. गनीमत रही कि किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई.
शिमला-करसोग सड़क पर HRTC की चलती बस के खुल गए टायर परलोग से करसोग जा रही बस एचपी 03 6217 के पिछला चक्का टूटने के कारण सड़क पर करीब एक घंटा वाहनों की आवाजाही ठप रही. दोनों ओर वाहनों की लाइन लगने के कारण यात्रियों को भी सुबह के समय ठंड में परेशानियों का सामना करना पड़ा. बस में चक्का चढ़ाए जाने के बाद ही सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए खुल पाई.
शिमला-करसोग सड़क पर HRTC की चलती बस के खुल गए टायर ये भी पढ़ें- TGT सरप्लस शिक्षकों पर लागू होंगे पीटीआर नियम, स्कूलों में छात्रों की संख्या के आधार पर दी जाएगी नियुक्ति