मंडी:क्रिप्टो करेंसी के फ्रॉड का मामला आज पूरे प्रदेश के अंदर चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी बीच देहरा के विधायक होशियार सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि क्रिप्टो करेंसी के फ्रॉड में शिकार उसी निवेशक का पैसा रिर्टन किया जाएगा, जो उसके साथ हुए फ्रॉड की शिकायत संबंधित थाना में दर्ज करवाएगा. शिकायत दर्ज ना कराने पर यह पैसा सीधे सरकार के खजाने में चला जाएगा. बता दें कि होशियार सिंह ने विधानसभा सत्र के दौरान सबसे पहले हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड का मुद्दा उठाया था. जिसके बाद सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया.
दरअसल, होशियार सिंह ने बताया कि अब तक इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जो मंडी जिले से संबंध रखते हैं. उन्होंने बताया क्रिप्टो करेंसी का यह फ्रॉड सैकड़ों में नहीं बल्कि हजार करोड़ में पहुंच गया है. गठित एसआईटी की जांच ने इस मामले में अभी तक सही जांच की है और इस जांच से वे पूरी तरह से संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि उसी निवेशक को पैसा वापस दिया जाएगा, जो अपनी शिकायत थाने में दर्ज कराएगा. जो निवेशक उसके साथ हुए फ्रॉड की शिकायत नहीं देगा, उसका पैसा रिटर्न नहीं होगा और यह पैसा सरकार के खजाने में जाएगा.