हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन के लिए आए हैं या कोरोना बांटने! देखिए टीकाकरण केंद्रों के हाल

सुंदरनगर टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच रहे लोगों की भीड़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कोरोना से बचाव का टीका नहीं, बल्कि कोरोना को बुलावा दे रहे हैं, क्योंकि वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो रही है.

Heavy crowd outside Corona vaccination center in sundernagar
फोटो

By

Published : Apr 29, 2021, 12:26 PM IST

सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है. वैक्सीनेशन के लिए लोगों में भारी उत्साह दिख रहा है और लोग बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन करवा रहे हैं. वैक्सीनेशन अभियान के तहत सुंदरनगर के विभिन्न स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन की जा रही है, ताकि कोरोना महामारी को हराया जा सके.

वहीं, दूसरी ओर टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच रहे लोगों की भीड़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कोरोना से बचाव का टीका नहीं, बल्कि कोरोना को बुलावा दे रहे हैं, क्योंकि वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो रही है.

वीडियो.

भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई भी उचित प्रबंध नहीं किए गए हैं और ना ही कोई पुलिस का जवान तैनात किया गया है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सरेआम उल्लंघन हो रहा है.

कोरोना वायरस के फैलने का खतरा

स्थानीय निवासियों का कहना है कि वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर लोगों की भारी भीड़ लग रही है, जिस कारण कोरोना वायरस के फैलने का खतरा और बढ़ गया है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग से मांग की है कि यहां पर पुलिस के जवान तैनात किए जाएं, ताकि इस भीड़ पर नियंत्रण पाया जा सके.

क्या कहना है एसडीएम का

उधर, एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि अस्पताल प्रबंधक से बात की जाएगी और उन्हें किसी खुले स्थान पर वैक्सीनेशन करने के लिए स्थान दिया जाएगा ताकि भीड़ पर नियंत्रण पाया जा सके.

ये भी पढ़ें:कोटखाई में आग से 6 घर जलकर राख, जिंदा जली महिला...8 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details