हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकाघाट में 3 शिक्षकों सहित पांच कोरोना के नए मामले, SDM ने की पुष्टि

मंगलवार को आई कोरोना रिपोर्ट सरकाघाट में तीन अध्यापकों सहित छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मंगलवार को तीन शिक्षकों में एक मामला प्राईमरी स्कूल नगरोटा जो बलद्वाड़ा में हैं और दो मामले सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौक से हैं. यह भी बलद्वाड़ा के तहत आता है. इसके अलावा दो मामले सर‌‌‌काघाट के दरवाड़ और बलद्वाड़ा के खुडला से हैं.

Corona case in Sarkaghat, सरकाघाट में कोरोना केस
concept image

By

Published : Feb 2, 2021, 9:25 PM IST

सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट में मंगलवार को आई कोरोना रिपोर्ट में तीन अध्यापकों सहित छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की पुष्टि एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने की है. उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को होम आईसोलेट कर दिया गया है. साथ ‌ही कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है.

मंगलवार को तीन शिक्षकों में एक मामला प्राईमरी स्कूल नगरोटा जो बलद्वाड़ा में हैं और दो मामले सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौक से हैं. यह भी बलद्वाड़ा के तहत आता है. इसके अलावा दो मामले सर‌‌‌काघाट के दरवाड़ और बलद्वाड़ा के खुडला से हैं.

150 सदस्यों के सैम्पल लिए गए थे

मंगलवार को 219 लोगों के और सैंपल लिए गए हैं. यह सैंपल बलद्वाड़ा व सरकाघाट क्षेत्र के स्कूलों से स्कूल स्टाफ के लिए गए हैं. सैंपल जांच के लिए कोविड सेंटर नेरचौक भेज दिए गए हैं. इसकी पुष्टि बीएमओ बलद्बाड़ा डॉ. केके शर्मा ने की. बता दें कि सोमवार को बलद्वाड़ा क्षेत्र के स्कूलों के स्टाफ के 150 सदस्यों के सैम्पल लिए गए थे. जिनके सैंपल की रिपोर्ट मंगलवार को आई है.

97 लोगों को वैक्सीन लगाई गई

थौना और भद्रवाड़ में 97 को लगाई वैक्सीनजहां कोरोना के चलते सरकाघाट के स्कूलों में रोजाना सैंपलिंग की जा रही है. वहीं, सरकाघाट में वैक्सीनेशन का काम भी जोरों पर चल रहा है. मंगलवार को थौना और भद्रवाड़ पीएचसी में कुल 97 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. थौना में 55 और भद्रवाड़ में 42 को वैक्सीन लगाई गई है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में निकलेगी स्वर्णिम रथ यात्रा, CM बोले: 50 वर्षों की उपलब्धियों पर डाला जाएगा प्रकाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details