करसोग:कैबिनेट में हुए फैसले के बाद सोमवार से पूरे प्रदेश में बस सेवा शुरू हो जाएगी. लगभग एक महीने के बाद बस सेवा शुरू हो रही हैं. वहीं करसोग डिपो ने बस सेवा शुरू होने से पहले अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
बस सेवा बहाल करने से पहले सभी बसों को सैनिटाइज किया गया है. ताकि बसों में सफर करने पर लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा न रहे. क्षेत्रीय प्रबंध ने विभिन्न रूटों पर भेजी जाने वाली बसों में चालक और परिचालकों की ड्यूटी लगा दी है.
करसोग से सोमवार को पहली बस शिमला जाएगी
करसोग डिपो से पहली बस सोमवार सुबह 5 बजे शिमला रूट पर चलेगी. इसी तरह से मंडी और रामपुर रूटों पर भी लोगों को बस सुविधा मिलेगी. इसके अतिरिक्त लोकल रूटों पर डिमांड के हिसाब से बसों को चलाया जाएगा. सरकार की ओर से जारी एसओपी की पालना करते हुए अभी बसों को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाया जाएगा. इस तरह से जिन लोकल रूटों पर अधिक सवारियां होंगी, वहां डिमांड के हिसाब से और बसें भी भेजी जा सकती है. इसके अतिरिक्त जिन रूटों पर सवारियां कम होंगी वहां क्लब करके भी बसों को भेजा जा सकता है. लोगों को सभी रूटों पर बस सुविधा मिलती रहे, इसका पूरा ध्यान रखा गया है.