हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दर्दनाकः गौशाला में लगी आग, पांच मवेशी जिंदा जले

उपमंडल करसोग के पजैंडी गांव में आग लगने से पांच मवेशी जिंदा जल गए. ये आग देर रात गौशाला में लगी. ग्रामीणों के पहुंचने तक गौशाला पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं,राजस्व विभाग ने 2 लाख के नुकसान का आंकलन किया है.

गौशाला में लगी आग
गौशाला में लगी आग

By

Published : Jan 2, 2021, 7:22 PM IST

करसोग/मंडीः उपमंडल करसोग के तहत पड़ने वाली दूरदराज की ग्राम पंचायत शोरशण के पजैंडी गांव में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां शुक्रवार को देर राहत गौशाला में आग लगने से पांच मवेशी जिंदा जल गए. पुलिस व राजंस्व विभाग ने घटना स्थल का मुआयना कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

पांच मवेशी जल कर राख

जानकारी के मुताबिक पंजेडी में हरी कृष्ण की गौशाला में आग लग गई. जिसमें पांच मवेशी अकाल मौत के ग्रास बन गए. मवेशीयों में चार गाय एक बछड़ी जिंदा जल गए. देर रात हुई इस घटना का पता उस समय चला जब दूसरे गांव के लोगों ने पजैड़ी मे धुआं व आंग की लपटें उठती देखी. जिस पर गांव के लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक गौशाला जलकर राख हो चुकी थी और पांच मवेशी भी पूरी तरह जल चुके थे. सूचना मिलते ही पुलिस विभाग पांगणा के कर्मचारी व राजस्व विभाग करसोग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे व घटना स्थल का दौरा किया.

2 लाख का हुआ नुकसान

पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की तलाश शुरु कर दी है. राजस्व विभाग ने 2 लाख के नुकसान का आंकलन किया है. तहसीलदार करसोग राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि पीड़ित परिवार को बीस हजार रूपये की राहत राशि दी गई है.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव: कुल्लू ब्लॉक के 5 जिला परिषद वार्ड से चुनावी मैदान में 15 उम्मीदवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details