मंडी: जिला मंडी के सुंदरनगर में 21 अक्टूबर रात को एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले जड़ोल निवासी अविनाश शर्मा की मौत मामले में परिजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. इसको लेकर परिजनों ने पुलिस कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किए हैं.
परिजनों ने कहा कि 7 नवंबर को पुलिस ने उन्हें बीएसएल थाना कॉलोनी में बुलाया था और मामले में एक सप्ताह में दो बार अपडेट देने का आश्वासन दिया गया था. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले में मृतक की फोरेंसिंग और विसरा रिपोर्ट के बारे में भी कहा था, लेकिन अभी तक पुलिस ने उन्हें कोई भी रिपोर्ट नहीं बताई है.
उन्होंने कहा कि पुलिस के आश्वासन देने के करीब 20 दिनों बाद भी उन्हें मामले की कोई जानकारी नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मामले में पुलिस जांच कर रही है, वह उससे संतुष्ट नहीं हैं. परिजनों ने पुलिस के आला अधिकारियों और सीएम जयराम ठाकुर से मामले की जल्द से जल्द गहनता से जांच पूरी करवाने की मांग की है, जिससे परिवार को न्याय मिल सके.
परिजन मुख्यमंत्री से लगाई इंसाफ की गुहार. बता दें कि बीते अक्टूबर माह में सुंदरनगर के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र अविनाश शर्मा कॉलेज के हॉस्टल में दोस्त की जन्मदिन पार्टी मनाने गया था. उस रात अविनाश की दर्दनाक मौत हो गई थी.
दोस्तों के मुताबिक अविनाश की मौत बाइक हादसे में हुई थी, लेकिन परिजन इसे मानने को तैयार नहीं है. मामले में परिजनों ने अविनाश की हत्या करने के संदेह को लेकर मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच की गुहार लगाई गई थी, लेकिन अविनाश की मौत को लेकर अभी तक परिजनों के हाथ पूरी तरह खाली है.