हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक ने डिपो में मिल रहे राशन की गुणवत्ता पर उठाए सवाल, जयराम सरकार पर जड़े ये आरोप

पूर्व विधायक सोहन लाल ने कहा कि आजकल राशन के नाम पर आटा चावल जो मिल रहा है, उसमें कंकड़ और न जाने क्या-क्या मिला हुआ है. इसके अलावा राशन डिपो में तेल और एक दाल ही मिल रही है. उन्होंने कहा कि राशन की सबसे सस्ती चीज नमक भी डिपुओं से गायब कर दिया गया है.

By

Published : Aug 31, 2019, 11:36 PM IST

ex mla sohan lal from sundernagar

मंडीः सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ने जयराम सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कई महीनों राशन डिपो में तेल, नमक से लेकर कई दालें नहीं मिल रही हैं. सरकारी राशन के डिपूओं में आजकल जो सामान मिल रहा है, उसकी गुणवत्ता को लेकर पूर्व विधायक व पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने तंज कसा है.

पूर्व विधायक सोहन लाल ने कहा कि आजकल राशन के नाम पर आटा चावल जो मिल रहा है, उसमें कंकड़ और न जाने क्या-क्या मिला हुआ है. इसके अलावा राशन डिपो में तेल और एक दाल ही मिल रही है. उन्होंने कहा कि राशन की सबसे सस्ती चीज नमक भी डिपुओं से गायब कर दिया गया है.

वीडियो

सोहन लाल ने तंज कसते हुए कहा कि जय राम सरकार सत्ता में है. सत्ता के सुख में जनता की परवाह का पता इसी बात चल जाता है कि लोगों के मुंह में राशन नहीं मिलावट का निवाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे घटिया राशन पर संज्ञान लेना चाहिए था, मगर लगता है कि सरकार मनरेगा की तरह पीडीएस सिस्टम को भी खत्म करने पर तुली हुई है.

ये भी पढे़ं - पंचायत 'संसद' में प्रधान की रंगीनमिजाजी, मस्ती-मस्ती में वार्ड मेंबर को कर दिया किस

पूर्व विधायक ने कहा कि अगर डिपुओं का यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी. डिपुओं के माध्यम से गरीब तबके को आसानी से राशन मिलता है, मगर सरकार उसे भी छीन रही है. सरकार द्वारा राशन डिपुओं में उपलब्ध राशन की गुणवता पर ध्यान दिलवाते हुए कहा कि कम से कम इस राशन के सेंपल भरकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. यह सीधे तौर प्रदेश की 25 प्रतिशत जनता के साथ अन्याय है.

ये भी पढे़ं -दो छोटे तैराकों का हुनर देख दंग रह जाएंगे आप, बिना हांथ-पांव चलाए घंटों पानी में तैरते हैं ये बच्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details