हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्मचारियों ने तोड़ डाले गेट के ताले, बैंक के बाहर जमा हो गई लोगों की भीड़

मंडी के मझवाड़ में बैंक कर्मियों को बैंक के ताले तोड़ने पड़ गए. बैंक के कर्मी बैंक तो पहुंच गए, लेकिन किसी भी कर्मचारी के पास बैंक की चाबी नहीं थी. ऐसे में तकरीबन 2 घंटे तक बैंक बंद रहा. इसके बाद बैंक कर्मचारियों ने बैंक के ताले तोड़े.

बैंक का ताला तोड़ते बैंक कर्मी

By

Published : Jul 2, 2019, 12:33 PM IST

Updated : Jul 2, 2019, 2:28 PM IST

मंडी: पंजाब नेशनल बैंक मझवाड़ के दिन दहाड़े ताले तोड़े गए. ये ताले किसी चोर ने नहीं बल्कि खुद बैंक के ही कर्मियों ने तोड़े. पीएनबी के कर्मचारी और उपभोक्ता मंगलवार को समय से बैंक पहुंच गए थे, लेकिन किसी भी कर्मचारी के पास गेट की चाबी नहीं थी.

बैंक के बाहर लगी लोगों की भीड़

जिस कर्मी के पास ताले की चाबी थी वह समय पर बैंक नहीं पहुंचा था. बैंक कर्मियों ने उक्त कर्मचारी से संपर्क साधकर बैंक पहुंचने के लिए कहा. कर्मचारी ने जल्द ताले की चाबियां लेकर बैंक पहुंचने का आश्वासन दिया, लेकिन एक घंटा इंतजार करने के बाद भी बैंक कर्मी नहीं पहुंचा. इतने में बैंक के बाहर उपभोक्ताओं की भारी भीड़ जमा हो गई थी. लोगों की परेशानी को देखते हुए बैंक कर्मियों ने गेट का ताला तोड़ने का निर्णय लिया. बैंक क्रमियों ने स्थानीय लोगों की मदद से ताला तोड़कर बैंक खोला. इसके बाद करीब पौने 11 बजे बैंक खुला और फिर रोजमर्रा के कार्य शुरू हो सके.

Last Updated : Jul 2, 2019, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details