हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मपुर में पशु चिकित्सक ने अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, छानबीन में जुटी पुलिस

चिकित्सक विनोद कुमार ने अधिकारियों पर जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया है. डॉ. विनोद कुमार की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

casteist words case dharampur
जातिसूचक शब्द मामला धर्मपुर

By

Published : Jun 6, 2020, 12:13 PM IST

धर्मपुर/मंडी:धर्मपुर उपमंडल के तहत संधोल तहसील मुख्यालय स्थित पशु औषधालय के चिकित्सक विनोद कुमार ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. चिकित्सक विनोद कुमार ने अधिकारियों पर जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया है. डॉ. विनोद कुमार की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

चिकित्सक विनोद कुमार जनजातीय जिला किन्नौर के रहने वाले हैं और वर्तमान में संधोल में कार्यरत हैं. डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि वह मंडी जिला में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विभाग में अकेला अधिकारी हैं.

ये भी पढ़ें:मुंबई में छाई मंडी की जूही राजपूत, मिस्टर व मिस एशिया ग्लैमर-20 की बनी सेमीफाइनलिस्ट

डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि गत पहली अक्टूबर को उनके उपनिदेशक शिवकुमार और वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी धर्मपुर ने उन्हें अपने कार्यलय में बुलाकर तीन सरकारी घोटालों में गलत दस्तावेज तैयार करने के आदेश दिए. साथ ही धमकी दी कि ऐसा न करने पर उसे सरकारी नौकरी से निकलवा देंगे.

डॉ. विनोद ने कहा कि अधिकारियों ने उनके लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया. इस पर अब चिकित्सक विनोद कुमार ने पुलिस से आरोपितों को दंडित करने का अनुरोध किया है.

वहीं, डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि डॉ. विनोद के शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें:पुलिस ने सुलझाई मां-बेटे के लापता होने की गुत्थी, ठियोग में बगीचे से किया बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details