मंडी: धर्मपुर कांग्रेस ने तीन कृषि किसानों के विरोध में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंपा है. धर्मपुर कांग्रेस ने कानूनों और मंहगाई के विरोध में उप मंडलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि किसान 75 दिनों से कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार किसानों की बात नहीं मान रही.
कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग
धर्मपुर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को चेताते हुए कहा कि समय रहते किसान विरोधी कानूनों को वापस लिया जाए. किसानों के दर्द को समझा जाए, नहीं तो केंद्र सरकार को गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकते हैं. दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी से आम जनमानस के जीवन में गहरा प्रभाव पड़ा है. कोविड काल में जहां देश के अधिकांश लोगों का जीवन प्रभवित हुआ है, दूसरी तरफ जनता को मंहगाई से जूझना पड़ रहा है.