हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मपुर कांग्रेस ने SDM के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग

धर्मपुर कांग्रेस ने कानूनों और मंहगाई के विरोध में उप मंडलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है. धर्मपुर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को चेताते हुए कहा कि समय रहते किसान विरोधी कानूनों को वापस लिया जाए.

धर्मपुर कांग्रेस
धर्मपुर कांग्रेस

By

Published : Feb 11, 2021, 6:08 PM IST

मंडी: धर्मपुर कांग्रेस ने तीन कृषि किसानों के विरोध में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंपा है. धर्मपुर कांग्रेस ने कानूनों और मंहगाई के विरोध में उप मंडलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि किसान 75 दिनों से कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार किसानों की बात नहीं मान रही.

वीडियो

कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग

धर्मपुर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को चेताते हुए कहा कि समय रहते किसान विरोधी कानूनों को वापस लिया जाए. किसानों के दर्द को समझा जाए, नहीं तो केंद्र सरकार को गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकते हैं. दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी से आम जनमानस के जीवन में गहरा प्रभाव पड़ा है. कोविड काल में जहां देश के अधिकांश लोगों का जीवन प्रभवित हुआ है, दूसरी तरफ जनता को मंहगाई से जूझना पड़ रहा है.

धर्मपुर कांग्रेस

बिजली बिल बढ़ोतरी भी वापस लेने की मांग

धर्मपुर कांग्रेस ने कहा कि सरकार इन जनविरोधी फैसलों को जल्द वापस ले. हिमाचल सरकार की ओर से बिजली बिलों में बढ़ोतरी से आम जनमानस का जीवन प्रभावित हुआ है. उनका कहना है कि हिमाचल सरकार बिजली बढ़ोतरी को वापस ले. वहीं, इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर, महिला कांग्रेस अध्यक्षा निशा देवी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- कृषि कानूनों पर चर्चा के दौरान संसद में कांग्रेस सांसद और अनुराग ठाकुर के बीच हुई गर्मागर्म बहस

ABOUT THE AUTHOR

...view details