सराज/मंडी: रविवार को सराज घाटी के प्रमुख देवता देव श्री चुंजवाला प्रबंधक कमेटी के चुनाव निवर्तमान चेयरमैन हरि सिंह चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए. इन चुनावों में नई प्रबंधक कमेटी का गठन किया गया.
देवराज रावत को प्रबंधक कमेटी का सर्वसहमति से नया चेयरमैन चुना गया. प्रबन्धक कमेटी में हरी सिंह महंत को प्रधान के पद पर यथावत रखा गया. इसके अलावा इंदर सिंह को वाइस चेयरमैन, मेघ सिंह को सचिव, गोबिंद सिंह को सह सचिव, हरि सिंह चौहान व हीरा लाल को संयुक्त रूप से मुख्य सलाहकार चुना गया.
इसके अलावा शेतु राम, उदेराम, भूप सिंह, पुष्प राज, दौलत राम, लजेराम, शेर सिंह, नेत्र पाल, शेष राम, रूप दास, प्रेम चंद, हरि सिंह व खेम राज को कमेटी का सदस्य चुना गया. रविवार को आयोजित की गई इस बैठक में कारदार बुधेराम खलवाहन, हीरालाल खुंढा , झाबेराम, खेमचंद शास्त्री, मोहर सिंह, श्याम सिंह व नेत्र सिंह भी शामिल हुए.
देव श्री चुंजवाला सराज घाटी के प्रमुख देवताओं में शुमार किये जाते हैं. देवता की 7 हारियां हैं. प्रबन्धक कमेटी के मनोयन को लेकर कई बार विवाद भी हुए हैं. देव चुंजवाला प्रबन्धक कमेटी पर कई लोगों ने कुछ परिवारों के एकाधिकार के भी आरोप लगाए हैं, जिसे लेकर गोहर स्थित एसडीएम को लिखित में शिकायत भी की गई है, जिसकी अभी तक सुनवाई नहीं हुई है.
वहीं, सुनवाई से पूर्व प्रबन्धक कमेटी के चुनावों को लेकर विवाद के फिर जोर पकड़ने की संभावनाएं भी हैं. गौरतलब है कि कमेटी सोसायटी एक्ट के तहत पंजीकृत है.