मंडी:देश में स्किल आधारित कार्याें की सोच और शुरुआत देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान ही हो गई थी. यह बात उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आईआईटी मंडी में जी20-एस20 के दौरान स्किल इंडिया थीम पर आयोजित सम्मेलन में कही. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि स्किल आधारित कार्य कोई नई बात नहीं है और बहुत सालों से इसकी बात चल रही है. स्किल पर बात करना और उसको बढ़ावा देना और केवल उसका बखान करना दोनों अलग-अलग बातें हैं. स्किल आधारित कार्यों को धरातल पर उतारना सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. स्किल कार्यों को आम जीवन में भी प्रयोग में लाया जा सकता है, इससे प्रदेश में बेरोजगारी को भी कम करने में भी मदद मिल सकती है.
'IIT मंडी की स्थापना गर्व का विषय': डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मंडी में आईआईटी की स्थापना होना एक गर्व का विषय है. आईआईटी द्वारा कृषि, वानिकी, बागवानी और अन्य क्षेत्रों में किए जा रहे कार्य प्रदेश की प्रगति में सहायक हैं. आईआईटी मंडी में खुलने से पहले अन्य भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों से एक्सपर्ट्स को बुलाया जाता था, लेकिन अब आईआईटी के मंडी में खुलने से सरकार और संस्थान द्वारा परस्पर सहयोग से कार्य किया जाएगा. इसके तहत स्किल आधारित कार्यों को आमजन, बेरोजगारों और शिक्षित लोगों तहत पहुंचाने के लिए किया जाएगा. इससे स्किल आधारित कार्यों का उनके रोजगार का कारण और साधन भी बनाया जा सकेगा.