धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर में ब्यास नदी में बहे सहारनपुर के युवक का शव बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचित कर दिया है. मृतक युवक के परिजन आज सहारनपुर से धर्मपुर पहुंचेंगे. युवक की शिनाख्त के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया जायेगा.
जानकारी के अनुसार धर्मपुर उपमंडल की सिधपुर पंचायत में बन रहे मशरूम प्लांट के बांध निर्माण में लगे यूपी सहारनपुर के प्रवासी मजदूर का शुक्रवार को ब्यास नदी के किनारे कपड़े धोते समय पांव फिसल गया था. युवक अपने साथियों की आखों के सामने देखते ही देखते व्यास नदी के तेज प्रवाह में बह गया. उसके बाद से ही युवक का कोई सुराग नहीं मिला था. गोताखोर भी युवक को नहीं ढूंढ पाए थे और उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा.
व्यास नदी में बहे प्रवासी मजदूर का शव वहीं, खेतों में काम कर रही महिला ने ब्यास नदी में कुछ तैरता हुआ पाया. इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रात के अंधेरे में बड़ी मुश्किल से शव को बाहर निकाला गया. बहरहाल, इस प्रवासी मजदूर के परिजनों को सहारनपुर यूपी सूचित कर दिया गया. मृतक युवक के परिजान आज यहां पहुचेंगे. शिनाख्त के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया जायेगा.
डीएसपी सरकाघाट चन्द्रपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शव को बरामद कर लिया गया है. युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. बुधवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव उन्हें सौंप दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में मंडी का चहड़ी गांव बना मिसा ल, लोगों ने खुद पक्की की गांव की सड़क