धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर उपमंडल की चनोता पंचायत में एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला है. मृतक की पहचान प्रेम नाथ निवासी मनाली के रूप में हुई है. वहीं, एक अन्य पहचान पत्र में मृतक जम्मू कश्मीर निवासी बताया जा रहा है.
गुरुवार सुबह के समय प्रवासी व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला, जिसकी सूचना चनोता निवासियों ने पुलिस को दी और धर्मपुर थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल ने मौके पर जाकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
सरकाघाट अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया. जानकारी के अनुसार प्रेमनाथ करीब 58 वर्षीय पिछले 15 वर्षों से मनाली में रहता था और वहां पत्थर तोड़ने का काम करता था. कोरोना कर्फ्यू के कारण प्रेमनाथ अपने दोस्त जगदीश चंद के पास फंसा हुआ था. सुबह के समय जगदीश ने देखा तो प्रेमनाथ ने फंदे से लटका हुआ मिला.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना धर्मपुर पुलिस को दी. छानबीन के दौरान मृतक के पास से मनाली का बना आधार कार्ड और कटरा जम्मू का बना एक पहचान पत्र मिला है जिसके तहत कटरा जम्मू पुलिस व मनाली पुलिस से जानकारी जुटाई जा रही है.
साथ ही मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, डीएसपी सरकाघाट चन्द्रपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों से सम्पर्क करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.