हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वन विभाग की सरकारी कोठी से मिला शव, नहीं हो पाई शिनाख्त

वन विभाग में वर्किंग प्लान के एडिशनल पीसीसीएफ के लिए बनी सरकारी कोठी से आज गली सड़ी अवस्था में शव बरामद हुआ है. प्रारंभिक जांच में शव पुरूष का प्रतीत हो रहा है और ऐसा लग रहा है जैसे यह पिछले कुछ समय से इसी बिल्डिंग के एक कमरे में रह रहा था.

mandi police
मंडी पुलिस स्टेशन

By

Published : Jun 27, 2020, 8:53 PM IST

मंडी: वन विभाग में वर्किंग प्लान के एडिशनल पीसीसीएफ के लिए बनी सरकारी कोठी से आज गली सड़ी अवस्था में शव बरामद हुआ है. यह सरकारी कोठी काफी लंबे समय से खाली पड़ी है. वन विभाग के कुछ कर्मचारी शनिवार को इस बिल्डिंग की देखरेख के लिए जब यहां आए तो उन्हें किसी चीज की दुर्गंध आई. कमरा खोलने पर देखा तो अंदर एक शव गली सड़ी अवस्था में पड़ा हुआ था.

वन विभाग के कर्मचारियों ने इस बारे में अपने उच्चाधिकारियों और पुलिस को सूचना दी. सदर थाना की टीम एचएचओ विनोद की अगुवाई में मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. प्रारंभिक जांच में शव पुरूष का प्रतीत हो रहा है और ऐसा लग रहा है जैसे यह पिछले कुछ समय से इसी बिल्डिंग के एक कमरे में रह रहा था. कमरे में कुछ बर्तन और लकड़ियां भी बरामद हुई हैं.

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है. शव काफी गली सड़ी अवस्था में है, जिस कारण शिनाख्त करने में थोड़ी परेशानी पेश आ रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

बता दें कि मंडी में वर्किंग प्लान के एडिशनल पीसीसीएफ का पद काफी समय से खाली चल रहा है, जिसके चलते इस बिल्डिंग का भी इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है. एक वर्ष पहले भी इस बिल्डिंग से एक युवक का शव मिला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details