हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

साइबर ठगों के झांसे में आई युवती, लुटा बैठी 7.34 लाख की मोटी रकम

करसोग थाना क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक युवती साइबर ठगों के झांसे में आकर 7.34 की मोटी रकम लुटा बैठी. इसकी शिकायत युवती ने थाना करसोग में दर्ज करवाई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया, जिसकी छानबीन की जा रही है.

साइबर ठगों ने युवती को झांसे
फोटो

By

Published : Dec 16, 2020, 7:35 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 7:50 PM IST

करसोग: करसोग थाना क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक युवती साइबर ठगों के झांसे में आकर 7.34 की मोटी रकम लुटा बैठी. इंस्टाग्राम में चैटिंग के दौरान युवती से विभिन्न खातों के माध्यम से कई किश्तों में 7.34 लाख रुपए ऐंठे गए. इसकी शिकायत युवती ने थाना करसोग में दर्ज करवाई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया, जिसकी छानबीन की जा रही है.

ऑनलाइन खरीददारी करने की चाह में हुई धोखाधड़ी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक तहसील करसोग की कलाशन गांव की वसुधा रावत ने ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें युवती ने आरोप लगाया है कि 9 दिसंबर को माता-पिता की मैरेज एनिवर्सरी थी, इसके लिए वह उपहार देना चाहती थी और उसने 2 आई फोन और एक घड़ी खरीदने के लिए ऑनलाइन खोज की.

इंस्टाग्राम पर मिला लिंक मिला

इस दौरान इंस्टाग्राम पर उसे एक लिंक मिला, इस पर युवती ने दो आई फोन और एक घड़ी खरीदने के लिए ऑर्डर किया. इस बीच अचानक एक साइबर अपराधी ने उससे इंस्टाग्राम पर चैट करना शुरू कर दिया और चैटिंग के दौरान शातिर ने धोखे से पैसे की मांग करनी शुरू कर दी.

इस पर युवती ने गूगल पे ऐप से विभिन्न खातों के माध्यम से किश्तों में 7,34,000 रुपये की राशि जमा कर दी, लेकिन इतनी भारी भरकम रकम जमा करने पर भी दिए गए ऑर्डर को लेकर कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब युवती के पिता के खाते से 50 हजार और माता के खाते से 45 हजार कटे. इस पर युवती को कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई, जिस पर उसने थाना करसोग में शिकायत दर्ज करवा दी. युवती ने शिकायत में विवरण दिया कि किस तरह से उससे इंस्टाग्राम पर चैटिंग के दौरान धोखे से लाखों रुपए ऐंठे गए हैं.

मामले की की जा रही है छानबीन

डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Last Updated : Dec 16, 2020, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details