मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल के अथक प्रयासों से सुंदरनगर में स्थाई सीएसडी कैंटीन खोलने की मंजूरी प्रदान कर दी है. लंबे अरसे के बाद सुंदरनगर व इस के आस-पास के क्षेत्रों के सैनिकों व भुत पूर्व सैनिकों की सीएसडी कैंटीन की मांग पूरी हो गई है.
बता दें कि रक्षा मंत्रालय की ओर से प्रदेश में दो जगहों झंडूता और सुंदरनगर में स्थाई सीएसडी कैंटीन खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गई है. अब इससे इन क्षेत्रों के हजारों सैनिकों,पूर्व सैनिकों और आश्रितों को बड़ी राहत मिल जाएगी.
इस उपलब्धि पर सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि सुंदरनगर में वर्षों से सैनिक और भूतपूर्व सैनिक सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग कर रहे थे, लेकिन मांग को अनदेखा किया जाता रहा. उन्होंने कहा कि जब यह मामला उनके संज्ञान में लाया तो उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष मामला उठाया.
मुख्यमंत्री ने इसको लेकर सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस बारे में लिखा. इसके परिणामस्वरूप रक्षा मंत्रालय ने मांग को जायज मानते हुए सीएसडी कैंटीन खोलने को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है. उन्होंने कहा सीएसडी कैंटीन खोलने की मंजूरी मिलने की सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली है.
राकेश जम्वाल ने कहा कि सीएसडी कैंटीन खुलने से क्षेत्र के हजारों सैनिकों, पूर्व सैनिकों और आश्रितों को जल्द ही आने वाले समय में पूरे माह कैंटीन की सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व माह में सिर्फ दो बार ही मोबाइल सीएसडी कैंटीन सुंदरनगर आती रही है. इस कारण लोगों को असुविधा होती थी. राकेश जम्वाल ने कहा कि इससे क्षेत्र के सैकड़ों पूर्व सैनिकों में खुशी की लहर है. उन्होंने इस सौगात को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है.