मंडीः सीआरपीएफ में तैनात मंडी जिले के हैड कांस्टेबल इंद्र सिंह का अंतिम संस्कार सैनिक सम्मान के साथ वीरवार को उनके पैतृक गांव सकलाणा में किया गया. जवान छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष 17 अप्रैल को बेहोशी की हालत में मिला था. वह इन दिनों दिल्ली के एक अस्पताल में उपचाराधीन थे. आठ अप्रैल को उन्होंने दम तोड़ दिया था.
सैन्य सम्मान के साथ हुआ CRPF जवान का अंतिम संस्कार, एक साल से थे उपचाराधीन
सीआरपीएफ में तैनात इंद्र सिंह (पुत्र स्व. लछमण राम, निवासी सकलाणा मंडी,) 17 अप्रैल 2018 को छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बेहोश हो गए थे. सीआरपीएफ उनका उपचार रायपुर एमएमआई अस्पताल में 11 माह से करवा रही थी.
जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ में तैनात इंद्र सिंह (पुत्र स्व. लछमण राम, निवासी सकलाणा मंडी,) 17 अप्रैल 2018 को छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बेहोश हो गए थे. सीआरपीएफ उनका उपचार रायपुर एमएमआई अस्पताल में 11 माह से करवा रही थी.
मार्च में उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली स्थित एक अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया. जहां उपचार के दौरान आठ अप्रैल को उनकी मौत हो गई. इंद्र सिंह के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. वीरवार को सीआरपीएफ की टुकड़ी ने उन्हें सलामी दी और अंतिम संस्कार किया गया. एसपी मंडी गुरूदेव शर्मा ने बताया कि उपचार के दौरान सीआरपीएफ जवान की मौत हुई है.