हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में 21 मार्च को होगी क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता, विजेताओं को किया जाएगा सम्मानित

मंडी के सुंदरनगर में नलवाड़ी मेले के उपलक्ष्य में क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन होगा. प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण सुबह 6:30 बजे से 7:30 बजे तक लोनिवि विश्राम गृह में होगा. प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित होगी. प्रतियोगिता को अंडर-15, 15-40 साल, 40 साल से अधिक की श्रेणी में बांटा गया है.

By

Published : Mar 19, 2021, 7:29 PM IST

Photo
फोटो

सुंदरनगर:नलवाड़ मेले के उपलक्ष्य में 21 मार्च को क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता करवाई जाएगी. प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण सुबह 6:30 बजे से 7:30 बजे तक लोनिवि विश्राम गृह में होगा.

तीन श्रेणियों में होगी क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता

प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित होगी जिसमें अंडर-15 में लड़के और लड़कियां, 15 से 40 और 40 वर्ष से अधिक आयु के महिला और पुरुष वर्ग में इसका आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान पाने वाले धावकों को पुरस्कृत किया जाएगा.

जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड साथ लाएं प्रतिभागी

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी धावकों को अपना जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड साथ लाना आवश्यक है. यह जानकारी राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला कमेटी की खेलकूद उप समिति के अध्यक्ष और डीएसपी गुरबचन सिंह व आयोजन समिति के सचिव अनिल गुलेरिया ने दी.

ये भी पढ़ें:आखिर हो ही गया मैड़ी मेले का फैसला, एसओपी के साथ नई व्यवस्थाएं होंगी लागू

ABOUT THE AUTHOR

...view details