मंडी: सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि आईपीएच विभाग मंडी जोन में करीब 1500 करोड़ रुपये की नई जलापूर्ति योजनाओं पर काम कर रहा है.मंडी जोन के तहत आने वाले मंडी व कुल्लू जिले में जल जीवन मिशन व एचपी शिवा परियोजना के साथ एडीबी व ब्रिक्स के सहयोग से पेयजल व सिंचाई योजनाओं का काम प्रगति पर है.
मंडी में करोड़ों की जल परियोजनाओं पर चल रहा काम, IPH मंत्री ने दी जानकारी
मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि आईपीएच विभाग मंडी जोन में करीब 1500 करोड़ रुपये की नई जलापूर्ति योजनाओं पर काम कर रहा है.मंडी जोन के तहत आने वाले मंडी व कुल्लू जिले में जल जीवन मिशन व एचपी शिवा परियोजना के साथ एडीबी व ब्रिक्स के सहयोग से पेयजल व सिंचाई योजनाओं का काम प्रगति पर है.
मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मंडी जोन में चल रही सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा के लिए शुक्रवार को मंडी के परिधि गृह में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की.सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में जल जीवन मिशन, ब्रिक्स व एडीबी के सहयोग से चल रही योजनाओं और एचपी शिवा मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों का परियोजनावार ब्यौरा लिया और कार्यान्वयन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने अधिाकरियों को कार्यों में तेजी लाने को कहा.
महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के बागवानों के लाभ के लिए चलाई गई साढ़े छह हजार करोड़ रुपये की हिमाचल प्रदेश सब ट्रॉपिकल, बागवानी, सिंचाई और वैल्यू एडिशन परियोजना (एचपी शिवा) के पहले चरण में मंडी जिले के सुंदरनगर, गोहर, मंडी सदर व चौंतड़ा ब्लॉक में काम चल रहा है. इसके तहत नए कार्यों की डीपीआर बनाई जा रही हैं. परियोजना के तहत सुंदरनगर में पायलट प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिल चुकी है.