मंडी:हिमाचलप्रदेश के मंडी जिले के पंडोह में चल रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डाक्टर और सांबल हेल्थ सब सेंटर की नर्स पर अभद्र व्यवहार के आरोप लगे हैं. जिसके बाद दोनों की शिकायत सांसद प्रतिभा सिंह से की गई है. जानकारी के अनुसार, पंडोह, स्योग और जागर पंचायत के प्रधानों ने सामुहिक शिकायत पत्र मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह को दिया है. जिसमें पीएचसी पंडोह की प्रभारी डाक्टर के व्यवहार को लेकर शिकायत की गई है.
दरअसल, इन प्रधानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि डाक्टर के अभद्र व्यवहार से सभी परेशान हैं और आए दिन लोगों की इन्हें लेकर शिकायतें मिलती रहती हैं. वहीं, हेल्थ सब सेन्टर सांबल की नर्स का भी यही हाल है. मरीजों के साथ इन दोनों का व्यवहार अच्छा नहीं है. इन्होंने आरोप लगाया है कि सांबल में त्रासदी के सर्च ऑपरेशन जैसी दुःखद घड़ी में भी सब सेंटर बंद रहा. पीड़ितों को कोई विशेष मदद नहीं की गई. पंडोह में बाढ़ के दौरान पीएचसी चिकित्सक द्वारा किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा प्रदान नहीं की गई. यही नहीं डॉक्टर अपनी डयूटी अभद्र व्यवहार के साथ करते रहे.