मंडी:हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिले की 3 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है. जिला मुख्यालय में आयोजित पार्टी की बैठक में विधानसभा (Communist Party meeting in Mandi)चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की गई. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला इकाई की यह बैठक जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिला सचिव ललित ठाकुर ने बताया कि मंडी से सदर, द्रंग व सिराज विधानसभा क्षेत्रों से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी चुनाव लड़ने का मन बना रही. उन्होंने बताया कि बैठक में पार्टी सदस्यता के नवीनीकरण व संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने पर चर्चा की गई.
मंडी में 3 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती कम्युनिस्ट पार्टी, जानें कहां से दम दिखाने की तैयारी
हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिले की 3 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है. जिला मुख्यालय में आयोजित पार्टी की बैठक में विधानसभा (Communist Party meeting in Mandi)चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की गई. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला इकाई की यह बैठक जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
वहीं ,इस मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के पूर्व सदस्य देशराज ने बैठक में उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने में पूरी तरह विफल रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी इस सरकार के कार्यकाल में कोई उल्लेखनीय कार्य नजर नहीं आया. वर्तमान सरकार से युवाओं का मोहभंग हो रहा और प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल रही है.
ये भी पढ़ें :हिमाचल में पहली बार टांडा मेडिकल कॉलेज में हुआ कैडेवरिक ऑर्गन डोनेशन, ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया