हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Video: जब कुर्सी छोड़ मंच पर जा पहुंचे मुख्यमंत्री, 'सिराजी बेटे' ने जमकर डाली नाटी - सांस्कृतिक डांस

मंडी में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में शामिल हुए सीएम जयराम ठाकुर. सिराजी गाने पर सीएम ने जमकर नाटी डाली. पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल ने समारोह में बांधा समां.

शिवरात्रि महोत्सव में नाटी करते सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Mar 6, 2019, 3:04 PM IST

मंडी: सिराजी बेटे सीएम जयराम का नाटी प्रेम के बारे में सब जानते हैं. ऐसा बहुत बार हुआ है कि जब मुख्यमंत्री कार्यक्रम में नाटी को देख खुद को नहीं रोक पाएं हैं. सीएम मंच पर पहुंचकर जमकर नाटी डालते देखे गए.

शिवरात्रि महोत्सव में नाटी करते सीएम जयराम ठाकुर
ऐसा ही कुछ देखने को मिला मंडी शिवरात्रि की पहली सांस्कृतिक संध्या में. जहां सीएम जयराम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए. इसी दौरान कुल्लवी गायक मंच पर प्रस्तुती देने पहुंचे और जैसे ही सिराजी नाटी का गाना शुरू हुआ सीएम मंच पर जा पहुंचे और उन्होंने जमकर नाटी डाली.
शिवरात्रि महोत्सव में नाटी करते सीएम जयराम ठाकुर
सीएम को मंच में नाटी डालते देख लोगों में काफी उत्साह दिखा. मंच में द्रंग के विधायक हीरा लाल ठाकुर और करसोग विधायक हीरा लाल ने भी मुख्यमंत्री के साथ खूब नाटी डाली. करीब 10 मिनट तक मुख्यमंत्री मंच पर डटे रहे.बता दें कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल हिंदी और पंजाबी गानों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इसके साथ ही हिमाचली लोक गायक इंद्रजीत सिंह व स्थानीय कलाकारों ने भी सांस्कृतिक संध्या में मौजूद लोगों का खूब मनोरंजन किया.पहली सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि सीएम जयराम ठाकुर ने शिरकत की. सांस्कृतिक संध्या का आगाज सूरज मणि के शहनाई से हुआ. जुबिन नौटियाल ने मंच पर एंट्री कर एक से बढ़कर एक तराने पेश कर दर्शकों को खूब नचाया. गायक ने हिंदी और पंजाबी हिट गानों की झड़ी लगा दी. इससे पहले हिमाचली गायक इंद्रजीत ने भी पहाड़ी गानों पर दर्शकों को खूब नचाया.इससे पहले हिमाचली गायक गीता भारद्वाज ने भी हिंदी और पहाड़ी गानों पर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. उनके गानों पर भी दर्शक खूब झूमे. पहले सांस्कृतिक संध्या में कई म्यूजिकल ग्रुप और स्थानीय कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर लोगों का मनोरंजन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details