मंडी: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. 26 अक्टूबर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में बेरोजगार युवाओं के लिए एक दिवसीय कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी कंपनी की ओर से युवाओं के साक्षात्कार लिए जाएंगे.
आईटीआई के प्रधानाचार्य शिवेंद्र डोगर ने जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में राजस्थान में स्थित भगवती प्रोडक्ट्स लिमिटेड कम्पनी के लिए कैंपस इंटरव्यू लिए जा रहे हैं. इस साक्षात्कार में +2, स्नातक,आईटीआई डिप्लोमा होल्डर, बीटेक से संबंधित अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं.
साक्षात्कार में चयनित +2 स्नातक अभ्यार्थियों को कंपनी द्वारा 10844/-रुपए प्रतिमाह, आईटीआई होल्डर को 11500/- स्किल इंडिया के अभ्यार्थी को 12157 डिप्लोमा बीटेक वाले को 12,813 वेतन दिया जाएगा. पुरुष अभ्यर्थियों के लिए दिन और रात्रि दो शिफ्ट रहेंगी, जबकि महिला अभ्यर्थियों के लिए दिन की ही शिफ्ट रहेंगी. कंपनी द्वारा पीएफ, ईएसआईसी, और परिवहन सुविधाओं के लिए कटौती की जायेगी. कम्पनी में छह महीने के बाद, अभ्यार्थी के प्रदर्शन के अनुसार आय में वृद्धि का विकल्प है.