मंडी:हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने राजस्व और पीडब्ल्यूडी विभाग के 137 दफ्तरों को बंद कर दिया है. जिसके बाद विपक्षी दल भाजपा ने कांग्रेस का विरोध करना शुरू कर दिया है. पूरे प्रदेश में भाजपा विधायकों व कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी सरकार के कार्यकाल में खोले गए दफ्तरों को डिनोटिफाई करने पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है. मंडी जिले में भी यह विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. (BJP Protest in Jogindernagar) (Denotification of various offices in Himachal)
विधानसभा में भी उठेगा डी-नोटिफिकेशन का मुद्दा, भाजपा वहां भी नहीं बैठेगी चुपः प्रकाश राणा
सुक्खू सरकार द्वारा डि-नोटिफाइड किए जा रहे संस्थानों के खिलाफ मंडी जिले के जोगिंदरनगर में शुक्रवार को भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. (BJP Protest in Jogindernagar)
शुक्रवार को जोगिंदरनगर के विधायक प्रकाश राणा व भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज जमवाल की अध्यक्षता में जोगिंदरनगर उपमंडल के मकरीड़ी में बने लोकनिर्माण विभाग उपमंडल की प्रदेश सरकार द्वारा डी-नोटिफिकेशन करने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर भाजपा विधायक प्रकाश राणा व सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर थानी नायब तहसीलदार के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा.
जोगिंदरनगर विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि डी-नोटिफिकेशन प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया जन विरोधी निर्णय है. उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी का उपमंडल लाने के लिए मकरीड़ी में हमने बहुत मेहनत की है. सबडिवीजन को बंद कर देना कांग्रेस सरकार की घटिया मानसिकता को दर्शाता है. जोगिंदर नगर की जनता इस तरह के काम करने पर चुप नहीं बैठेंगी. विधानसभा में भी यह मुद्दा उठेगा और भाजपा विधानसभा में भी वहां भी चुप नहीं बैठेंगी. (BJP Protest in Mandi against Denotification)
ये भी पढ़ें:करसोग में कल भाजपा की आक्रोश रैली, कार्यालयों को बंद करने पर होगा प्रदर्शन