मंडी: देश के स्वतंत्रता सेनानियों में गिने जाने वाले मंडी के भाई हिरदा राम की जयंती गुरुवार को छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी में मनाई गई. मंडी के इंदिरा मार्किट की छत पर स्थापित भाई हिरदा राम की प्रतिमा पर शहर के तमाम बुद्धिजीवियों ने माल्यापर्ण कर इस महान शख्सियत को नमन किया.
मंडी के इतिहासकार व भाई हिरदा राम स्मारक समिति के सचिव केके नूतन ने सीएम जयराम ठाकुर से भाई हिरदा राम जयंती को सरकारी कार्यक्रम घोषित करने की मांग उठाई है. उन्होंने सीएम से मांग की है कि भाई हिरदा राम को मरणोपरांत सभी प्रकार के मान-सम्मान मिलने चाहिए.
उन्होंने कहा कि यदि भारत सरकार कोई सम्मान नहीं दे पाती हैं तो कम से कम हिमाचल सरकार को इसके लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने बताया कि भाई हिरदा राम मंडी शहर से संबंध रखते थे और होश संभालते ही देश की आजादी की जंग में कूद गए थे. वह गद्दर पार्टी के सदस्य थे.
रानी खैरगढ़ी ने भाई हिरदा राम को बम बनाने का प्रशिक्षण लेने के लिए रास बिहारी बोस के पास भेजा था. बम बनाने के लिए उस वक्त सिर्फ तीन लोगों को चुना गया था, जिसमें भाई हिरदा राम के साथ परमानंद और डॉ. मथरा सिंह शामिल थे.