हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकाघाटः शादी समारोह में पकाई धाम, पुलिस ने 5000 का काटा चालान

सरकाघाट क्षेत्र के तहत आने वाली समैला पंचायत के पारगी गांव में एक शादी समारोह में प्रतिबंध के बाद भी आयोजकों ने धाम का आयोजन किया. इसमें 20 से कहीं अधिक लोगों का खाना पक्का हुआ था. एसएचओ की अगुवाई वाली टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत शादी समारोह में निरीक्षण किया और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर कार्रवाई कर आयोजकों पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया.

mndi
फोटो

By

Published : May 11, 2021, 3:58 PM IST

सरकाघाट/मंडीः सरकाघाट क्षेत्र के तहत आने वाली समैला पंचायत के पारगी गांव में एक शादी समारोह में प्रतिबंध के बाद भी आयोजकों ने धाम का आयोजन किया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आयोजक का चालान काटा और साथ में सख्त हिदायतें भी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शादी समारोह में जाकर पूरी तरह से निरीक्षण किया और लोगों को भी चेताया कि मास्क और उचित सामाजिक दूरी के साथ ही शादी में शिरकत करें.

20 से अधिक लोगों के लिए पका था खाना

जानकारी के मुताबिक समैला के पारगी गांव के जगदीश चंद पुत्र साधु राम के घर में शादी का आयोजन था. इस दौरान धाम पर बंदिश होने के बाद भी इनके द्वारा धाम बनाई गई थी. इसमें 20 से कहीं अधिक लोगों का खाना पक्का हुआ था. एसएचओ की अगुवाई वाली टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत शादी समारोह में निरीक्षण किया और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर कार्रवाई कर आयोजकों पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया.

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन न करने की अपील

उधर, इस बात की पुष्टि करते हुए डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने कहा कि समैला के पारगी गांव में शादी में धाम का आयोजन करने पर 5 हजार रुपये का चालान काटा गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह से कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन न करें, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः-कोरोना कर्फ्यू: सोलन में मजदूर सब्जी की रेहड़ी लगाकर परिवार पालने को हुए मजबूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details