सरकाघाट/मंडीः सरकाघाट क्षेत्र के तहत आने वाली समैला पंचायत के पारगी गांव में एक शादी समारोह में प्रतिबंध के बाद भी आयोजकों ने धाम का आयोजन किया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आयोजक का चालान काटा और साथ में सख्त हिदायतें भी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शादी समारोह में जाकर पूरी तरह से निरीक्षण किया और लोगों को भी चेताया कि मास्क और उचित सामाजिक दूरी के साथ ही शादी में शिरकत करें.
20 से अधिक लोगों के लिए पका था खाना
जानकारी के मुताबिक समैला के पारगी गांव के जगदीश चंद पुत्र साधु राम के घर में शादी का आयोजन था. इस दौरान धाम पर बंदिश होने के बाद भी इनके द्वारा धाम बनाई गई थी. इसमें 20 से कहीं अधिक लोगों का खाना पक्का हुआ था. एसएचओ की अगुवाई वाली टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत शादी समारोह में निरीक्षण किया और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर कार्रवाई कर आयोजकों पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया.