हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बैटरी चोरी मामले में 3 युवा गिरफ्तार, चार मील से बरामद की चोरी की बैटरी, 2 वाहन भी जब्त

एक्सचेंज में तैनात चौकीदार को पता भी नहीं चल सका कि उनकी ही तीसरी मंजिल से चोरों ने बैटरियों के 24 सेल्स पर हाथ साफ कर दिए हैं.

पकड़े गए आरोपी

By

Published : Mar 30, 2019, 11:25 PM IST

मंडी: गोहर उपमंडल के ख्योड़ स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज से गत गुरुवार रा‌‌त्रि को हुई चोरी मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्‍जे से पुलिस ने बैटरी के सेल को भी रिकवर कर लिया है. पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है.

पकड़े गए आरोपी

बता दें कि बीएसएनएल अधिकारी ने पुलिस थाना गोहर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि गत गुरूवार देर रात को चोरों ने खिड़कियों में लगी लोहे की ग्रिल को काटकर कमरे से बैटरियों के 24 सेल चुरा ले गए. सेल चोरी होने से दूरभाष व्यवस्था पूरी ठप हो गई थी. एक्सचेंज में तैनात चौकीदार को पता भी नहीं चल सका कि उनकी ही तीसरी मंजिल से चोरों ने बैटरियों के 24 सेल पर हाथ साफ कर दिए हैं.
पकड़े गए आरोपी

एसपी मंडी गुरुदेव चंद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों की पहचान जॉनी 28 पुत्र राम लाल, अविनाश 20 पुत्र प्रकाश, बलविंद्र पुत्र जोगिंद्र निवासी भ्‍यूली मंडी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्‍जे से करीब तीन लाख रुपये की 24 बैटरी भी रिकवर कर ली है. जिन्‍हें चार मील में छुपाया गया था. इसी के साथ इस मामले में दो वाहनों को भी जब्‍त किया गया है जो इस केस में शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details