हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकाघाट में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, आज 25 नए मामले आए सामने

कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं. इनमें अधिकतर 17 मामले हॉटस्पॉट बने बकारटा से आए हैं. इसके अलावा खलोट, बाग, जंदरू कालान से भी मामले सामने आए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 12, 2020, 8:27 PM IST

मंडी: सरकाघाट में कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं. इनमें अधिकतर 17 मामले हॉटस्पॉट बने बकारटा से आए हैं. इसके अलावा खलोट, बाग, जंदरू कालान से भी मामले सामने आए हैं.

इसकी पुष्टि एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने की है. उन्होंने कहा कि सभी मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया है. प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है. उधर, बकारटा में शुक्रवार को 40 मामले सामने आए थे.

शनिवार को एक बार फिर 17 मामले आने से यहां पर हड़कंप मच गया है. हालांकि यहां पर कंटेमेंट जोन भी बनाई गई है, बावजूद इसके यहां पर कोरोना का कहर जारी है. बताया जा रहा है कि बकारटा में अब ऐसा कोई भी घर नहीं रहा जहां पर मामले सामने न आए हों.

सरकाघाट में इतनी संख्या में कोरोना के मामले आना प्रशासन के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है. कोरोना मामलों पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है. बता दें कि सरकाघाट में कोरोना मरीजों की संख्या 600 के करीब पहुंच गई है. महामारी से मरने वालों की संख्या यहां पर 12 पहुंच गई है. हालांकि इनमे से कई मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details