हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में पकड़ी गई 239 बोतल अवैध देसी शराब, आबकारी एवं कराधान एक्ट में मामला दर्ज

जिला मंडी के करसोग में आबकारी एवं कराधान विभाग ने अवैध देसी शराब की 239 बोतलें बरामद की है. वहीं, पिकअक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पढे़ं पूरी खबर... (Himachal Pradesh News).

karsog latest news
करसोग में पकड़ी गई 239 बोतल अवैध देसी शराब

By

Published : Aug 8, 2023, 10:23 PM IST

करसोग: जिला मंडी के करसोग में लगाए गए नाके में एक पिकअप गाड़ी से अवैध देसी शराब की 239 बोतलें बरामद की गई है. आबकारी एवं कराधान विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है. इसके लिए विभाग ने सनारली के समीप नाका लगाया गया था. जहां पिकअप को रोक कर तलाशी ली गई. तलाशी में पिकअप से देसी शराब की खेप बरामद हुई.

मंगलवार को आबकारी एवं कराधान विभाग को शंकरदेहरा से करसोग की तरफ आ गाड़ी में अवैध शराब की पेटियों को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. जिस पर विभाग की तीन ने करीब 3 बजे के करीब सनारली में नाका लगाकर पिकअप गाड़ी नंबर एचपी 30 9505 को तलाशी के लिए रोका. इस दौरान गाड़ी से वीआरवी संतरा की करीब 239 बोतलें बरामद की गई. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.

विभाग की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पिकअप को कब्जे कब्जे में ले लिया है. वहीं, आरोपी की पहचान दिवान चन्द उम्र 37 साल गांव घेणी डाकघर भंथल के रूप में हुई है. इससे पूर्व भी करसोग में नाके के दौरान और ढाबों सहित करियाने की दुकानों में अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है. आबकारी एवं कराधान विभाग ने आने वाले दिनों में अभियान जारी रखने के निर्देश जारी किए हैं, ताकि अवैध शराब का धंधा करने वालों पर लगाम कसी जा सके. वहीं. पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढे़ं-Shimla Theog Road Accident: ठियोग-छैला सड़क पर बड़ा हादसा, बेकाबू ट्राले की चपेट में आई गाड़ियां, 2 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details