सुंदरनगर/मंडी: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में आईसीयू और ऑक्सीजन सुविधा वाले बिस्तरों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. पहले जहां मेडिकल कॉलेज में आईसीयू सुविधा वाले 30 बिस्तर थे, वहीं अब इनकी संख्या बढ़कर 50 हो गई है.
सरकार के निर्देशों पर काम करते हुए कॉलेज प्रबंधन ने अपने स्तर पर जो प्रयास किए उसी के कारण यह संभव हो पाया. यहां पर जो रिकवरी बेड पड़े हुए थे उन्हें ही आईसीयू बेड के रूप में बदलकर इस्तेमाल में ला दिया गया है जिससे अब आईसीयू सुविधा वाले बिस्तरों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है. वहीं, ऑक्सीजन सुविधा वाले पहले यहां 118 बिस्तर थे जबकि इनकी संख्या में 50 की बढ़ोतरी हुई है और यह संख्या भी बढ़कर अब 168 हो गई है.
बिस्तरों की संख्या बढ़कर हुई 218