हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खुशखबरी: खेलो इंडिया यूथ गेम्स में फाइनल में पहुंचे हिमाचल के दो बॉक्सर

सोमवार को आयोजित तीन सेमीफाइनल मुकाबलों में से दो में हिमाचल के बॉक्सरों ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है, जबकि एक बॉक्सर ने सेमीफाइनल तक अपनी जगह बना कांस्य पदक हासिल किया है. बता दें ये गेम्स गुवाहटी में खेली जा रही है.

2 Himachali boxers reach final in Khelo India Youth Games, खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिमाचल के दो बॉक्सर फाइनल में पहुंचे
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिमाचल के दो बॉक्सर फाइनल में पहुंचे

By

Published : Jan 20, 2020, 9:28 PM IST

सुंदरनगर: गुवाहटी में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सोमवार को आयोजित तीन सेमीफाइनल मुकाबलों में से दो में हिमाचल के बॉक्सरों ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है, जबकि एक बॉक्सर ने सेमीफाइनल तक अपनी जगह बना कांस्य पदक हासिल किया है.

जानकारी देते हुए संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा चंद्रेश्वर शर्मा और टीम के कोच मान सिंह ठाकुर ने बताया कि सोमवार को हिमाचल प्रदेश के नवराज चौहान ने 54 किलोग्राम भार वर्ग में महाराष्ट्र के आदित्य संतोष को और 66 किलोग्राम भार वर्ग में स्नेहा कुमारी ने हरियाणा की प्रांजल यादव को अंकों के आधार पर हरा फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिमाचल के दो बॉक्सर फाइनल में पहुंचे

तीसरे सेमीफाइनल में 91 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में हिमाचल प्रदेश के अभिनव चौहान को हरियाणा से बॉक्सर से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन सेमीफाइनल तक स्थान बनाने पर अभिनव चौहान को कांस्य पदक हासिल हुआ है. उन्होंने बताया प्रतियोगिता के फाइनल मैच मंगलवार 22 जनवरी को खेले जाएंगे.

टीम के साथ गए दल सदस्य जेपी दत्ता, मीना ठाकुर व शम्मी शर्मा दो बाक्सरों के फाइनल में पहुंचने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने फाइनल में खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: JP नड्डा बणे भाजपा रे 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष, सीएम जयराम ठाकुरे जताई खुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details