मंडी:जिला में हो रहे फोरलेन निर्माण की वजह से आए दिन लोगों के नुकसान के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला मंडी जिला की औट तहसील के तहत आने वाले थलौट गांव का सामने आया है. यहां फोरलेन निर्माण के लिए कटिंग का कार्य चला हुआ है, जिस कारण 15 परिवारों पर खतरा मंडराने लग गया है.
फोरलेन निर्माण की कटिंग के कारण इन 15 घरों में दरारें आ गई हैं. वहीं खेतों की बात करें तो खेत भी दरारों के कारण प्रभावित होते हुए नजर आ रहे हैं. प्रभावितों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से उनके घरों में दरारें आने का सिलसिला शुरू हुआ है. जिस कारण इन्हें खतरे के साए में जिंदगी काटने को मजबूर होना पड़ रहा है. इनका कहना है कि इन्होंने शासन से लेकर प्रशासन को कई बार अवगत करवाया, लेकिन अधिकारियों के मौके पर आने के सिवाय और कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है.