कुल्लू: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में दशकों बाद हुई रिकॉर्ड बर्फबारी के बाद अब हिमखंड तबाही मचाने लगे हैं. बीते दिन कोकसर में पंचायत घर हिमखंड की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे भवन के भीतर रखा सारा सामान खराब हो गया. कुछ दिन पहले लाहौल की तिंदी पंचायत में भी दो घर हिमखंड की चपेट में आने से पूरी तरह तबाह हो गए हैं.
बर्फबारी के बाद कहर बरपा रहे ग्लेशियर, दालंग नाले में गिरा हिमखंड
दालंग नाले में भी ग्लेशियर नीचे गिरा है. नाले में ग्लेशियर के गिरने से सड़क को खोलने का कार्य भी प्रभावित हुआ है. सड़क पर करीब 40 फुट बर्फ गिरी हुई है. जिससे खोलने के लिए बीआरओ की करीब आधा दर्जन मशीनरी लगी हुई है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार सुबह 10,600 फीट की ऊंचाई पर स्थित कोकसर की रामथंग पंचायत का भवन हिमखंड की चपेट में आ गया. छत की सीलिंग टूटने से हॉल के अंदर तक भारी मात्रा में बर्फ घुस गई. बर्फ से पंचायत भवन में रखा सारा सामान खराब हो गया. पंचायत भवन में बिस्तरों का प्रबंध भी था. यहां बाहर से पर्यटकों को ठहराया जाता था.
एसडीएम केलांग अमर नेगी ने बताया कि पंचायत भवन को भारी नुकसान हुआ है. इसका आकलन किया जा रहा है. वहीं, लाहौल के तिंदी पंचायत के हड़सर गांव से मिली सूचना के मुताबिक पिछले दिनों हिमखंड की चपेट में आने से दो मकान तहस-नहस हो गए हैं. वही, दालंग नाले में भी ग्लेशियर नीचे गिरा है. नाले में ग्लेशियर के गिरने से सड़क को खोलने का कार्य भी प्रभावित हुआ है. सड़क पर करीब 40 फुट बर्फ गिरी हुई है. जिससे खोलने के लिए बीआरओ की करीब आधा दर्जन मशीनरी लगी हुई है, लेकिन अभी तक सड़क को बहाल नही किया गया है।