कुल्लू: जिले की धार्मिक नगरी मणिकर्ण में पुलिस ने देर रात लगाए नाके में 9 किलो 84 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने चरस के तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है. उक्त महिला को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
9 किलो 84 ग्राम चरस के साथ महिला गिरफ्तार, शुक्रवार को होगी अदालत में पेशी
जिले की धार्मिक नगरी मणिकर्ण में पुलिस ने देर रात लगाए नाके में 9 किलो 84 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने चरस के तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है. उक्त महिला को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, मणिकर्ण पुलिस ने कसोल में नाका लगाया हुआ था. इसी दौरान वहां सा गुजर रही एक महिला की गतिविधियों पर पुलिस को शक हुआ. जिसके चलते पुलिस ने महिला को तलाशी के लिए रोका तो वे हड़बड़ा गई. पुलिस ने शक के आधार पर महिला के बैग की तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस ने बैग से 9 किलो 84 ग्राम चरस बरामद की और महिला को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा. वहीं, महिला से इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर चरस लेकर कहां से आ रही थी और किसे देने जा रही थी. उन्होंने कहा कि इस धंधे में लिप्त लोगों पर पुलिस द्वारा कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.