कुल्लू: बंजार के कोटला और सैंज के बिहाली में सड़क दुर्घटनाग्रस्त में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक महिला भी शामिल है. दोनों हादसे गुरुवार को दोपहर के समय हुए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पहला मामला सैंज घाटी के बिहाली में पेश आया जहां एक नैनो कार सड़क से नीचे लुढ़क गई. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी.
बंजार और सैंज में कार दुर्घटनाग्रस्त, 3 घायल - etv bharat
बंजार के कोटला और सैंज के बिहाली में सड़क दुर्घटनाग्रस्त में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस ने घायल महिला को कार से बाहर निकाल उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, दूसरा मामला बंजार घाटी के कोटला सड़क मार्ग पर पेश आया जहां एक कार सड़क से नीचे लुढ़क गई. सड़क दुर्घटना में फगवाना गांव के निवासी पन्नालाल व लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने दुर्घटना के बारे में बंजार पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
एएसपी कुल्लू राजकुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर लिए हैं. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं, घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.