कुल्लू: एसपी शालिनी अग्निहोत्री की अध्यक्षता में पुलिस लाइन में मासिक क्राइम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि जिला भर में सभी अधूरे मामलों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए ताकि जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
कुल्लू में क्राइम पर पुलिस का पहरा, एसपी शालिनी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश - himachal news
जिला में अपराध पर कैसे लगाम लगे और लोगों को उनकी परेशानी से जल्द से जल्द कैसे निजात मिले इसके लिए कुल्लू प्रशासन की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसपी शालिनी अग्निहोत्री पुलिस अधिकारियों को जिला भर में सभी अधूरे मामलों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके अलावा भूस्खलन वाली जगहों पर अधिकारियों को तैनात रहने को कहा गया.
साथ ही साथ एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने जिले में नशा तस्करों पर कड़ी नजर रखने के भी निर्देश जारी किए गए. उन्होंने नशा तस्करी के मामले में पुलिस के कार्य की भी सराहना की. बता दें कि प्रदेश में मानसून सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में कई जगह पर भूस्खलन की स्थिति भी पैदा हो सकती है लिहाजा उन्होंने प्रशासन को आपदा के समय जल्द से जल्द राहत प्रदान करने के निर्देश दिए.
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को हमेशा तैयार रहने और भूस्खलन वाली जगहों पर कर्मचारियों को तैनात रहने को कहा. एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को बसों में ओवरलोडिंग का भी ध्यान रखना होगा.