कुल्लू:कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली के पर्यटन स्थलों पर बीते दिन हुए बर्फबारी के बाद पर्यटक पहुंचना शुरू हो गए हैं. वहीं, सैलानियों के आने से मनाली के पर्यटन कारोबार में भी तेजी देखने को (Snowfall in Kullu Manali) मिली है. मंगलवार को दिनभर कुल्लू में मौसम साफ बना रहा और लोग भी दिन भर धूप का मजा लेते दिखे. मनाली के पर्यटन स्थल सोलंग नाला, फातरु, धुंधी, कोठी, गुलाबा व मढ़ी में भी बर्फ की चादर बिछ गई है.
सोलंग नाला सैलानियों का स्नो प्वाइंट बन गया है. मंगलवार को दिनभर यहां पर्यटकों की हलचल रही. जबकि पर्यटकों ने अंजनी महादेव व फातरु में भी दस्तक दे दी है. वहीं, हालात सामान्य होने के बाद पर्यटकों को अटल टनल की ओर भी भेजा जाएगा. देश-विदेश के सैलानियों की पहली पसंद रहने वाले रोहतांग दर्रे पर दो फीट ताजा हिमपात हुआ है. हालांकि अभी रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बंद है. लेकिन मौसम खुलते ही दो-चार दिनों में दर्रे पर पर्यटकों का मेला लगेगा.(Snowfall in Himachal)(Himachal Weather update).
मनाली के पर्यटन कारोबारियों ने बताया कि ताजा बर्फबारी पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी का काम करेगी. वहीं, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया मनाली के सभी पर्यटन स्थल बर्फ से ढक गए हैं. आने वाले दिनों में पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ेगा. वहीं, एसडीएम मनाली डॉ. सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए अभी बंद है. पर्यटकों से आग्रह है कि वे बर्फ से लदे नजदीकी पर्यटन स्थलों में बर्फ का आनंद उठाएं और मौसम खराब होने पर बेवजह सफर करने से बचें.
लाहौल-स्पीति में बंद सड़कों को बहाल करने में जुटा BRO:सोमवार को लाहौल स्पीति जिले में हुई बर्फबारी के बाद अब मौसम साफ हो गया है. वहीं, मंगलवार को मौसम साफ होने के बाद लाहौल स्पीति की सड़कों से बर्फ हटाने का काम बीआरओ ने शुरू कर दिया है. लाहौल घाटी में धूप खिलने के बाद अब जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है और बर्फबारी से बंद पड़ी सड़कों को बहाल करने के लिए बीआरओ और लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में बर्फबारी: पहाड़ों ने ओढ़ी सफेद चादर, पर्यटकों के खिले चेहरे