हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली में कोरोना का कहर, इन वार्डों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन

मनाली उपमंडल के अंतर्गत कोरोना संक्रमण के कुछ मामले सामने आने के बाद उपमंडल दंडाधिकारी मनाली रमन घरसंगी ने सीआरपीसी की धारा 144 के अधीन आदेश जारी किए हैं. आदेश के अनुसार नगर परिषद मनाली के वार्ड नम्बर 7 को कंटेनमेंट जोन जबकि इसके आस-पास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है. इसी प्रकार नगर परिषद मनाली के वार्ड नम्बर-4 और 6 को कंटेनमेंट जोन जबकि आस-पास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है.

Section 144 imposed due to increasing cases of corona in Manali
फोटो

By

Published : May 6, 2021, 3:57 PM IST

कुल्लू:मनाली उपमंडल के अंतर्गत कोरोना संक्रमण के कुछ मामले सामने आने के बाद नगर परिषद मनाली के वार्ड नम्बर- 4,6,7 और ग्राम पंचायत ब्रान, के वार्ड नम्बर-3,4, ग्राम पंचायत शलीन के वार्ड नम्बर-01,07, ग्राम पंचायत कटराईं के वार्ड नम्बर-03, नसोगी के वार्ड नम्बर-07, 09 में कोरोना पाॅजिटिव के मामले आने पर इन वार्डों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया और सम्बंधित वार्डों के आस-पास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया. उपमंडल दंडाधिकारी मनाली रमन घरसंगी ने सीआरपीसी की धारा 144 के अधीन आदेश जारी किए हैं.

मनाली में सीआरपीसी की घारा 144 लागू

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए रमन घरसंगी आदेश के अनुसार नगर परिषद मनाली के वार्ड नम्बर 7 को कंटेनमेंट जोन जबकि इसके आस-पास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है. इसी प्रकार नगर परिषद मनाली के वार्ड नम्बर-4 तथा 6 को कंटेनमेंट जोन जबकि आस-पास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है.

इमरजेंसी में वाहनों और कर्मियों को रहेगी छूट

आदेश के अनुसार कंटेनमेंट जोन में किसी व्यक्ति अथवा वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा. हालांकि, कंटेनमेंट योजना, आवश्यक सेवाएं व मेडिकल इमरजेंसी में तैनात वाहनों अथवा कर्मियों के लिए आवाजाही की छूट रहेगी. कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की होम डिलीवरी की जाएगी. कोई भी व्यक्ति कंटेनमेंट जोन में अपने घर से बाहर न निकलें और न ही वाहन द्वारा अथवा पैदल बाहर सड़क पर घूमें. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और आगामी आदेश तक जारी रहेंगे. उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :-जानिए हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू के दौरान क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details