हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सैंज -लारजी सड़क पर गिरी चट्टान, जानें कितने घंटे बाद मार्ग हुआ बहाल

उपमंडल बंजार के लारजी से सैंज सड़क मार्ग पर बीती रात को तलाडा में पहाड़ी से भारी चट्टान गिर (rock fall in kullu)गई. पहाड़ी से चट्टान गिरने के कारण सड़क मार्ग करीब 11 घंटे बंद (Larji Sainj road remained closed)रहा. सड़क के दोनों और वाहनों का लंबा जाम लग गया और लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

Sainj Larji road
सैंज -लारजी सड़क पर गिरी चट्टान

By

Published : Feb 12, 2022, 2:53 PM IST

कुल्लू: उपमंडल बंजार के लारजी से सैंज सड़क मार्ग पर बीती रात को तलाडा में पहाड़ी से भारी चट्टान गिर (rock fall in kullu)गई. पहाड़ी से चट्टान गिरने के कारण सड़क मार्ग करीब 11 घंटे बंद (Larji Sainj road remained closed)रहा. सड़क के दोनों और वाहनों का लंबा जाम लग गया और लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. वहीं ,शनिवार दोपहर को सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल (Landslide in Kullu)कर दिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार लारजी सैंज सड़क मार्ग के बीच तलाडा में रात करीब 1 बजे पहाड़ी से चट्टान नीचे गिर गई. रात को सड़क बिल्कुल खाली थी और कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन जब सुबह लोग सामान लेकर कुल्लू की और आने लगे तो उन्हें भूस्खलन के बारे में जानकारी मिली. भूस्खलन की सूचना मिलते ही उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को भी अवगत करवाया. लोक निर्माण विभाग ने सुबह अपनी मशीनरी को चट्टान तोड़ने के लिए भेजा. चटटान काफी बड़ी थी ,जिसके चलते 12 बजे के बाद ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई.

वही, ट्रैफिक जाम में फंसे वाहन चालक झाबे राम, यशपाल का कहना है कि वह सामान लेकर सैंज से कुल्लू की तरफ आ रहे थे, लेकिन भूस्खलन के चलते उन्हें यहां काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. एसडीएम बंजार प्रकाश राज आज़ाद का कहना है कि भूस्खलन की सूचना मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए. अब सड़क पर गिरी चट्टान को हटा दिया गया और वाहनों की आवाजाही दोनों और से बहाल कर दी गई है.

ये भी पढ़ें :हिजाब पर विवाद जारी, विक्रमादित्य ने शिक्षण संस्थान में तय ड्रेस पहन कर जाने की वकालत की

ABOUT THE AUTHOR

...view details