कुल्लू: उपमंडल बंजार के लारजी से सैंज सड़क मार्ग पर बीती रात को तलाडा में पहाड़ी से भारी चट्टान गिर (rock fall in kullu)गई. पहाड़ी से चट्टान गिरने के कारण सड़क मार्ग करीब 11 घंटे बंद (Larji Sainj road remained closed)रहा. सड़क के दोनों और वाहनों का लंबा जाम लग गया और लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. वहीं ,शनिवार दोपहर को सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल (Landslide in Kullu)कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार लारजी सैंज सड़क मार्ग के बीच तलाडा में रात करीब 1 बजे पहाड़ी से चट्टान नीचे गिर गई. रात को सड़क बिल्कुल खाली थी और कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन जब सुबह लोग सामान लेकर कुल्लू की और आने लगे तो उन्हें भूस्खलन के बारे में जानकारी मिली. भूस्खलन की सूचना मिलते ही उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को भी अवगत करवाया. लोक निर्माण विभाग ने सुबह अपनी मशीनरी को चट्टान तोड़ने के लिए भेजा. चटटान काफी बड़ी थी ,जिसके चलते 12 बजे के बाद ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई.