कुल्लू: जिला कुल्लू के पतलीकूहल में फ्लाईओवर के पास देर रात को कुल्लू आ रहा एक टिप्पर अचानक फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा. टिप्पर में सवार चार लोगों में से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
हादसे के बाद घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि चालक ने अचानक टिप्पर से नियंत्रण खो दिया. टिप्पर फ्लाई ओवर से नीचे मकान पर जा गिरा. हादसे में दो मकानों की छतों को भी नुकसान पहुंचा है.