मनाली: ब्यास कुंड ट्रैकिंग के लिए रवाना हुए एक विदेशी महिला सहित 25 सैलानी बकारथाच में फंसे हुए थे. इन पर्यटकों के पास खाने को भी कुछ नहीं था और गाइड भी साथ नहीं लेकर गए थे. एडवेंचर कंपनी के स्टाफ व स्थानीय लोगों की मदद से सभी पर्यटकों को सुरक्षित मनाली पहुंचाया गया.
बकारथाच में फंसे सभी 25 पर्यटकों का रेस्कयू, बिना गाइड निकले थे ट्रैकिंग पर
इन पर्यटकों के पास खाने को भी कुछ नहीं था और गाइड भी साथ नहीं लेकर गए थे. एडवेंचर कंपनी के स्टाफ व स्थानीय लोगों की मदद से सभी पर्यटकों को सुरक्षित मनाली पहुंचाया गया.
बकारथाच में फंसे सभी 25 पर्यटकों का रेस्कयू
जिला कुल्लू में बीते दो दिन से हुई भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई है. बता दें कि भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- सोलन जिला में सोमवार को बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, डीसी ने जारी किए आदेश