हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में युवाओं ने शहीदों को किया याद, 14 फरवरी को शहीदी दिवस के रूप में मनाने की अपील

कुल्लू में पुलवामा में एक साल पहले शहीद हुए जवानों को याद किया गया. इस दौरान युवाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर आज के दिन को सैनिकों के सम्मान के दिन के तौर पर बनाने की बात कही.

Remembered martyrs in Kullu
कुल्लू में पुलवामा के शहीदों को युवाओं ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Feb 14, 2020, 4:15 PM IST

कुल्लू:ढालपुर में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को युवाओं ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान वीर रस की कविताओं को भी पढ़ा गया. युवाओं ने आमजनों से आग्रह किया कि वे 14 फरवरी को शहीदों की याद में मनाए.

देश के लिए जान देने वाले वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके. शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं ने कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें देश के लिए कुर्बान होने वाले सैनिकों की कुर्बानियों को बताया गया. साथ ही पुलवामा हमले को लेकर एक चलचित्र भी दिखाया गया. इसमे 14 फरवरी से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक तक हुई सभी गतिविधियों का ब्यौरा दिया गया.

वीडियो

प्रदेश क्षत्रिय महासभा के उपाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत ने बताया आज पुलवामा हमले को हुए 1 साल हो गया है. इस हमले में सैनिकों ने देश के लिए अपनी जान गवाई थी. देश के युवाओं को भी उनसे आज प्रेरणा लेने की आवश्यकता हैं. जितेंद्र राजपूत का कहना है कि 14 फरवरी को देश भर में जहां वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है. पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में भी यह दिन मनाया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details